बाबा निराला'( बॉबी देओल) की 49 साल की मॉर्डन बीवी पर चढ़ा जवानी का खुमार, पतली स्ट्रैप वाली ड्रेस में ग्लैमर दिखा गईं तान्या

बॉबी देओल की बीवी तान्या देओल जहां भी जाती हैं लाइमलाइट में छा जाती हैं। उनका स्टाइल इतना गजब का है कि उनके आते ही किसी और पर लोगों की नजरें नहीं जाती। और, अब तो वह इतना स्टनिंग रूप धरकर आईं कि लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।

मुम्बई / – कभी ‘आश्रम’ के ‘बाबा निराला’, तो कभी ‘एनिमल’ के ‘अबरार हक’ बनकर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने 56 साल के बॉबी देओल स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। वह जिस भी बॉलीवुड पार्टी या इवेंट का हिस्सा बनते हैं, वहां बीवी तान्या देओल के साथ धांसू एंट्री लेकर छा जाते हैं। अब दोनों अर्पिता खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे। जहां तान्या पर ही सबकी निगाहें टिकी रहीं और होती भीं क्यों न, वह अपने अंदाज से हीरोइन को भी टक्कर दे गईं।

दरअसल, पति का हाथ थामकर 49 साल की तान्या जैसे ही पैप्स के सामने पोज देने के लिए आईं, तो सारे कैमरों का फोकस उनकी ओर ही हो गया। टाई एंड डाई ड्रेस में वह बला की खूबसूरत लगीं। जिसके सामने बाकी सारी हसीनाओं का ग्लैमर धरा का धरा रह गया। तभी तो उन्हें लोग स्क्रीन पर देखने के बात भी कहने लगे।

कपल फैशन गोल्स दे गए बॉबी- तान्या

कपल फैशन गोल्स दे गए बॉबी- तान्या

बॉबी जिस भी बॉलीवुड पार्टी या इवेंट का हिस्सा बनते हैं, उनकी पत्नी तान्या हर जगह उनका साथ देने के लिए आती ही हैं। जहां उनकी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस के सब मुरीद हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही जादू वह इस बार कलरफुल वाली ड्रेस पहनकर चला गईं। जहां उनका बढ़ती उम्र में स्टाइल रूप और बॉबी का ऑल ब्लैक लुक कमाल का लगा। दोनों ने ट्विनिंग नहीं की, लेकिन कपल फैशन गोल्स जरूर दे गए।

ऐसा क्या पहना बॉबी ने?

ऐसा क्या पहना बॉबी ने?

पहले बॉबी की ही बात कर लेते हैं, जिन्होंने हमेशा की तरह अपनी सफेद दाढ़ी को फ्लॉन्ट करते हुए डैशिंग रूप दिखाया। वह गोल नेकलाइन वाली टी- शर्ट पहनकर आए, जिसे दी स्प्लिट क्रू नेकलाइन और हाफ स्लीव्स कमाल की लगी। जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट्स के साथ पेयर किया और हैंडसम लगे। वहीं, घड़ी और वाइट शूज के साथ लुक को पूरा कर लिया।

अब तान्या पर दीजिए ध्यान

अब तान्या पर दीजिए ध्यान

हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स से छा जाने वाली तान्या यहां स्ट्रैपी स्लीव्स वाली टाई एंड डाई ड्रेस पहनकर आईं। जिसकी चेन पैटर्न से बनी स्ट्रैप्स इसे स्टाइलिश टच दे रही हैं। वहीं, इसकी नेकलाइन को हल्का-सा काउल नेक की तरह डिजाइन किया और इसे एकदम टाइट फिटिंग का न बनाते हुए थोड़ा लूज फिट रखा। जिससे स्कर्ट पोर्शन में खूबसूरत फ्लो आया और हसीना का अंदाज कमाल का लगा।

कलर्स ने बनाया ड्रेस को सुंदर

कलर्स ने बनाया ड्रेस को सुंदर

तान्या की ड्रेस का डिजाइन ही नहीं टाई एंड डाई के लिए चूज किए गए कलर्स भी इसकी ब्यूटी को बढ़ा रहे हैं। पिंक, ऑरेंज, ब्लू, येलो और पर्पल जैसे कलर्स से बना पैटर्न बढ़िया लगा। जहां सभी कलर्स को पेस्टल शेड की तरह लाइट ही रखा। तभी तो तान्या का स्टाइलिश अवतार सब पर भारी पड़ गया।

बैग पर बना चेहरा लूट गया महफिल

बैग पर बना चेहरा लूट गया महफिल

तान्या ने अपने इस लुक को स्टाइलिश एक्सेसरीज से और भी स्टनिंग बना दिया। जहां उनका Schiaparelli का आंख, नाक और मुंह वाला ब्राउन बैग तो सारी महफिल ही लूट गया। इस यूनिक बैग से मैच करते हुए हसीना ने बेज हील्स वियर की, तो जूलरी के नाम पर बस ईयररिंग्स और हाथ में वॉच वियर की। जिसने उनके लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मजेदार कमेंट्स कर रहे लोग

मजेदार कमेंट्स कर रहे लोग

तान्या और बॉबी का वीडियो सामने आते ही लोगों ने उनकी तारीफ करने के साथ ही हसीना को फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में कास्ट करने की ही मांग कर रहे हैं। यही नहीं एक ने लिखा, ‘आश्रम में बॉबी की वाइफ को लेना चाहिए’, तो दूसरा बोला, ‘दोनों साथ में बहुत क्यूट और अच्छे लग रहे हैं… द न्यू पावर कपल’।

एक अन्य ने लिखा, ‘बाबा जाने सबने मन की बात जप नाम जप नाम’, तो दूसरे ने कमेंट किया, ‘बाबा जी की जय हो’। इसी तरह तान्या के ग्लैमरस अंदाज और उनकी ड्रेस की तारीफ करने वालों ने भी कमेंट की झड़ी लगा दी।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts