87 हजार रुपये के नकली रुपयों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, खुद ही छापकर करते थे रुपयों की सप्लाई।

बुलंदशहर। नरौरा थाना एवं देहात स्वाट पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बैलोन गेट के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से 87 हजार रुपये के नकली नोट और एक बाइक बरामद की है।

बुलंदशहर। नरौरा थाना एवं देहात स्वाट पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बैलोन गेट के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से 87 हजार रुपये के नकली नोट और एक बाइक बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बैलोन गांव के गेट संख्या के पास से बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के गांव भसराला निवासी रहवर अली पुत्र इलियास, यावर अली पुत्र मकसूद अली और अनीश पुत्र भूरे निवासी मानकपुर थाना उझानी जिला बदायूं को गिरफ्तार किया तथा तलाशी में आरोपितों के कब्जे से 87 हजार के दो-दो सौ रुपये के नोट और एक बाइक बरामद की है।

एएसपी ने बताया कि आरोपित बदायूं में स्वयं नकली नोट बनाने का काम करते हैं, पुलिस टीम को नकली नोट बनाने की मशीन एवं अन्य उपकरण की बरामदगी और अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना किया गया है।

आरोपित यावर अली पूर्व में भी नकली नोट बनाने के आरोप में बदायूं के थाना अलापुर थाना से जेल जा चुका है।

पूछताछ में आरोपितों ने नकली नोट बनाकर उनकी तस्करी करने का अपराध स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपित रहवर के खिलाफ चार और यावर के खिलाफ छह मुकदमा दर्ज हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts