मुम्बई / – मिर्जापुर वाले ‘मुन्ना भैया’ को जानते ही होंगे? भुला भी कौन सकता है. उनका अभिनय और अंदाज ऐसा है, जिसने मुन्ना भैया वाले कैरेक्टर को अमर कर दिया. आज भी लोग उन्हें इसी नाम से घर-घर में पहचानते हैं. उन्हें वेब सीरीज में दो एक्ट्रेस के साथ आपने देखा होगा, पर क्या आप जानते हैं मुन्ना भैया की रियल लाइफ पत्नी कौन हैं? जो श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं.
‘मिर्जापुर’ का सीजन 3 आ चुका है. अब इसकी फिल्म की चर्चा हो रही है. जहां मुन्ना भैया एक बार फिर देखने को मिलेंगे. जिन्हें दूसरे सीजन में गुड्डू पंडित ने मार दिया था. पर उनके बिना मजा नहीं आया. जिस तरह दिव्येंदु शर्मा ने मुन्ना भैया का किरदार निभाया है, वो काबिले तारीफ है. मारधाड़ हो या फिर बातें… मुन्ना भैया हर जगह बेस्ट हैं. हालांकि, इस बार पत्नी के चलते चर्चा में बने हैं.





ब्यूरो रिपोर्ट





