सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर से लेकर देश की राजधानी नई दिल्ली तक एक गरीब परिवार से लेकर देश की सर्वोच्च पद महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय तक लोगों को लाभान्वित करते संजीवनी जड़ी बूटी क्रय विक्रय केंद्र बस स्टैंड बैकुंठपुर में पदस्थ वैद अरुण शुक्ला जी

कोरिया / बैकुंठपुर – छत्तीसगढ़ शासन कोरिया वन मंडल द्वारा संचालित वन औषधालय एवं संजीवनी जड़ी बूटी क्रय विक्रय केंद्र बस स्टैंड बैकुंठपुर में पदस्थ वेद अरुण शुक्ला 2600 /प्रति माह के वेतन में 2001 से लेकर 2025 तक लगभग 25 वर्षों से गरीब से गरीब आमिर से अमीर तक लगभग एक लाख से अधिक मरीजों को अपने अनुभव से लाभान्वित करते हुए। सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर से देश की राजधानी नई दिल्ली तक एक गरीब परिवार से लेकर इस देश की सर्वोच्च पद महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय तक लोगों को लाभान्वित करते हुए साथ साथ ही राज्य के कई मंत्रियों से लेकर तीन राज्य के राज्यपालों एवं केंद्रीय सचिवों तक अपने कोरिया जिले की जड़ी बूटी का नाम रोशन करते हुए ।

अब एक रजिस्टर्ड आयुर्वेदिक कंपनी आंचल हर्बल प्राइवेट लिमिटेड डूमरकोली जनकपुर भaड़ी बैकुंठपुर में स्थापना कर लोगों को जंगल की ताजी वन औषधियां से निर्मित आ र्क चu रण अचार मुरब्बा वह अन्य खाद्य उत्पादन को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देने का प्रयास कर रहे हैं एवं 8 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री जी के निजी सलाहकार का इलाज करने दिल्ली जा रहे हैं।


छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गुरु घासीदास राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से लेकर राज्य व देश की कई संस्थाओं ICAR गुजरात वह आईसीएआर दिल्ली में प्रशिक्षण राज की खर्चे पर प्रदान किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़बन्धु

buzz4ai
Recent Posts