जान जोखिम में डालकर बूढ़ी दादी ने पार किया नदी का टूटा पुल, वीडियो देख DM ने दिया मरम्मत का ऑर्डर

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह मामला झारखंड के बोकारो जिले के एक गांव का है, जहां एक पुराने लोहे के पुल की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि जान जोखिम में डालकर ही लोग उसे पार कर सकते हैं। गांव के लोग इसी पुल का रोज इस्तेमाल करने को मजबूर हैं क्योंकि उनके पास और कोई रास्ता नहीं है। वीडियो में बुजुर्ग महिला को पुल के दोनों तरफ की लोहे की रेलिंग पकड़कर सावधानी से आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है।
बुजुर्ग दादी ने पार किया टूटा हुआ पुल
इस वीडियो को दिनेश्वर पटेल नामक व्यक्ति ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “माननीय उपायुक्त @bokaroDC महोदय, यह वीडियो बोकारो जिला अंतर्गत चांपी गांव का बताया जा रहा है। ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। वीडियो में दिख रही बुजुर्ग दादी को जिस तरह से पुल पार करते देखा जा रहा है, वह स्थिति बेहद गंभीर है। कृपया इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।” उन्होंने इस पोस्ट में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी टैग किया।वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने चिंता जताते हुए कई सारे कमेंट किए हैं। ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि गांव के लोग अपनी जान को खतरे में डालकर हर दिन इस खस्ताहाल पुल से गुजरने को विवश हैं। लोग प्रशासन से इस पर तुरंत ध्यान देने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, यह मामला बोकारो के जिलाधिकारी अजय नाथ झा के संज्ञान में आ गया। उन्होंने वायरल वीडियो देखने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित बीडीओ और बाकी अधिकारियों को इस पुल की मरम्मत के निर्देश दे दिए हैं।

         ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़बन्धु

 

buzz4ai
Recent Posts