रायपुर में गरजा सियासी मंच : खरगे का BJP पर वार, दीपक बैज के बयान पर बृजमोहन का पलटवार

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 7 जुलाई को रायपुर दौरे के दौरान राजधानी में सियासी घमासान देखने को मिला। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा में खरगे ने जहां केंद्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंच से बड़ा दावा करते हुए कहा कि “2028 के विधानसभा चुनाव में हम भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे।”

बैज ने अपने भाषण में मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश को बर्बाद कर दिया गया है। किसान त्रस्त हैं, जवान परेशान हैं, स्कूलों को बंद किया जा रहा है और शराब दुकानों को खोला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि खनिज संपदा को चुनिंदा उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है।

हालांकि बैज के इस बयान पर भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तगड़ा पलटवार किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो 10 साल में कांग्रेस हमारा एक बाल तक नहीं उखाड़ पाई, वो अब हमें उखाड़ने की बात कर रही है?” इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को राजनीतिक रूप से ‘अछूत’ करार देते हुए कहा कि अब कोई भी पार्टी उनके साथ टिकती नहीं है—जो आती है, वह उन्हें छोड़ देती है।

buzz4ai
Recent Posts