बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुए हादसे को लेकर अब छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। शुरुआती जांच में लोको पायलट की भी लापरवाही सामने आई थी जिसकी वजह से ट्रेन का इंजन बीते मंगलवार को स्टेशन के डेड एंड से टकरा गया था।
बता दें कि, रेलवे ने इससे पहले हादसे के वक्त ड्यूटी पर मौजूद शंटर कैलाश सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।