मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने इतिहास रचा है। उन्होंने 31वीं रैंकिंग वाले कजाकिस्तान के खिलाड़ी एलेक्सजेंडर बबलिक को हराया। यह मुकाबला 2 घंटे 37 मिनट तक चला, जिसे नागल ने 6-4, 6-2, 7-6 से जीता।
इस जीत के साथ सुमित नागल पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम इवेंट के दूसरे दौर में पहुंचे हैं। नागल ने 2021 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड एंट्री से जगह बनाई थी, लेकिन पहले ही मुकाबले में उनको हार मिली थी। इस बार वे क्वॉलिफाइंग राउंड के जरिए मुख्य ड्रॉ में शामिल हुए।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस जीतने के बाद उन्हें कम से कम 1,20,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 66 लाख रुपये) मिलना पक्का हो गया है।
सोमदेव देवबर्मन ने भी दूसरे दौर में बनाई थी जगह
2023 में भारतीय खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन ने दूसरे दौर में जगह बनाई थी। वहीं अब नागल ने एकल के दूसरे राउंड में जगह बनाई है।
रमेश कृष्णन ने हराया था दुनिया के एक खिलाड़ी को दी थी शिकस्त
1989 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय खिलाड़ी रमेश कृष्णन ने वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया था। उन्होने दूसरे दौर में स्वीडन के मैट्स विलेंडर को हराया था। विलेंडर तब टेनिस रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी थे।