IND vs ENG: टीम इंडिया के चर्चित ऑफ स्पिनर रवि अश्विन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में अश्विन किसी का हाल-चाल पूछ रहे हैं. अश्विन जिनका हाल पूछ रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि गांधी जी हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी के नाम से एक पैरोडी अकाउंट भी है. खास बात ये है कि पहले गांधी जी के पैरोडी अकाउंट से अश्विन के लिए पोस्ट किया गया, जिसके बाद अश्विन ने इसका रिप्लाई दिया है.
पैरोडी अकाउंट से पोस्ट किया गया कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में रवि अश्विन को जगह मिलनी चाहिए. जिसके बाद इसका जवाब देते हुए रवि अश्विन ने मजेदार रिप्लाई किया. अश्विन ने पोस्ट के कमेंट में गांधी जी से पूछा- ‘गांधी जी आप कैसे हो?’
अमित शाह ने भी किया रियैक्ट
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस पोस्ट पर अश्विन के कमेन्ट का रिप्लाई करते हुए फिर गांधी जी के पैरोडी अकाउंट से कमेन्ट कर के पूछा गया कि ‘आपको हिन्दी आता अन्ना?. इस पोस्ट पर हजारों लोगों के साथ ही अमित शाह ने भी अपना रिऐक्शन दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर अमित शाह का भी पैरोडी अकाउंट है. अमित शाह के पैरोडी अकाउंट ने गांधी जी और अश्विन के पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी पोस्ट किया. इसके साथ ही काफी यूजर भी इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच
बता दें, 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इसके बाद 15 फरवरी से राजकोट में और 23 फरवरी से रांची में तीसरा और चौथा टेस्ट मैच होगा. जबकि इस टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच धर्मशाला में 11 मार्च से खेला जाएगा.