नितिन नवीन के नेतृत्व में संगठन का प्रत्येक कदम ‘विकसित भारत’ के संकल्पों को गति प्रदान करेगा – रंजना साहू भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नवीन की नियुक्ति की है,पार्टी की बागडोर अब नितिन नवीन के हाथों होंगी,भाजपा के अभी तक के अध्यक्षों में वह सबसे कम आयु के युवा अध्यक्ष हैं। नितिन लगातार पांचवी बार विधायक हैं और संगठन में लगातार कार्य कर रहे हैं,छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी का दायित्व भी वे लगातार निभा रहे हैं उनकी नियुक्ति से जिस प्रकार देश के युवा खुश हैं उसी तरह बिहार और विशेषकर छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है,भारतीय जानता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने उन्हें बधाई देते हुए कहा भाजपा में ही यह सम्भव है कि कोई युवा और विनम्र कार्यकर्ता, जो किसी भी जाति और राज्य से संबंधित हो, वह अखंड परिश्रम और अनासक्त भाव से कार्य करते हुए उसके सर्वोच्च नीति निर्धारक नेतृत्व तक सहज ही पहुंच सकता है। बीजेपी ने बड़े दूरगामी प्रभाव वाला निर्णय लेकर बिहार के युवाओं समेत देश भर में राजनीतिक कार्य में जुटे युवाओं को बड़ा संदेश दिया है। प्रामाणिक होना, निष्ठा के साथ निरंतर दायित्व पालन, समर्पण भाव और विनम्रता के साथ अनासक्त कर्मयोग ही सफलता का मूल है। विकसित भारत-2047 के स्वप्न को साकार करने के लिए आवश्यक है कि अधिक संख्या में कर्मठ और सुप्रशिक्षित युवा सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में जुटें,ऐसा ही कदम आज राष्ट्रीय नेतृत्व ने उठाया है आदरणीय नितिन नवीन के हाथों पार्टी की बागडोर सौंप कर,नितिन नबीन को सत्ता और संगठन दोनों का सियासी अनुभव है. बिहार में पथ निर्माण मंत्री के रूप में ‘नितिन गडकरी’ स्टाइल में काम करने के लिए तारीफ मिल चुकी है. सड़क निर्माण मंत्री के तौर पर भी उनकी छवि मजबूत हुई है. वह एक ऐसे मंत्री की तरह हैं जो फाइलों के पीछे नहीं छुपते, बल्कि जमीन पर काम दिखाना चाहते है। जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में उन्होंने कार्यकर्ताओं के टूटे हुए मनोबल को उठाकर संगठन में पुनः जान फूंकने का काम किया था उस बल पर छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ था ऐसे नितिन नवीन जी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने से हम सब भी गौरवान्वित महसूस करवराहे हैं,आज उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई देती हूँ।






