नेशनल एंथम सुनते ही थम गए बच्चे के चलते कदम, छोटी-सी उम्र में स्टूडेंट की देशभक्ति ने जीता इंटरनेट पर सबका दिल।

वायरल हो रहे एक वीडियो में थाईलैंड का एक स्टूडेंट नेशनल एंथम बजते ही बीच रास्ते में रुक जाता है। वह जिस पॉजिशन में था, उसी में एक पैर हवा में उठाकर खड़ा हो गया, जैसे मानो फ्रीज हो गया हो। लोग इस बच्चे की देशभक्ति और सम्मान की खूब तारीफ कर रहे हैं।

एक ऐसा ही थाईलैंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो तब का है जब स्कूल में राष्ट्रगान बज रहा था और इस दौरान एक स्टूडेंट नीचे चल रहा होता है। लेकिन जैसे ही नेशनल एंथम शुरू होती है, वह रास्ते में ही एकदम रुक जाता है। सोशल मीडिया पर लोग इस स्टूडेंट की देशभक्ति और सम्मान देखकर बहुत खुश हैं।

नेशनल एंथम सुनते ही थम गए कदम

buzz4ai
Recent Posts