संसद में चर्चा से पहले राजनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर पर किया बड़ा खुलासा, दोनों सदनों में कल जमकर होगी बहस!

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की ताकत को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि मजबूत लॉजिस्टिक्स से हुई है।

गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर दुनिया को दिखा चुका है कि युद्ध में जीत-हार का फैसला हथियार नहीं, लॉजिस्टिक्स करती है।

राजनाथ ने बताई जीत की असली वजह

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने वाली इस कार्रवाई में समय पर जरूरी सामान पहुंचाया गया और यही असली जीत की वजह बनी। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज के समय में युद्ध सिर्फ बंदूक और गोली से नहीं, बल्कि उनके सही समय पर पहुंचने से जीते जाते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सेना के अलग-अलग अंगों के लिए लॉजिस्टिक्स का मतलब अलग होता है-

  • थल सेना के लिए हथियार, फ्यूल, राशन और दवाएं दूर-दराज इलाकों तक पहुंचाना।
  • नौसेना के लिए जहाजों तक जरूरी पुर्जे और उपकरण पहुंचाना।
  • वायुसेना के लिए जमीन से मिलने वाला सहयोग और लगातार फ्यूल आपूर्ति जरूरी है।

क्या है पीएम गति शक्ति योजना?

उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास आधुनिक मिसाइल सिस्टम हो, लेकिन उनके जरूरी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स समय पर न आएं तो वो तकनीक भी बेकार हो जाएगी

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts