बालोदः – मुझे खुशी है कि एक शांती प्रिय और एक अच्छे सुशासन वाले जिले में कार्य करने का अवसर मुझे मिला है। निश्चित ही इसकी छबी बनाने मे आप सभी का योगदान रहा होगा ।
उक्त बातें नव पदस्थ कलेक्टर श्रीमति दिव्या उमेश मिश्रा ने जिला कलेक्टरेट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही | उन्होने कहा की मेरी पहली प्राथमिकता राज्य शासन की जो योजनाएं है,उसका लाभ जिलेवासीयों को मिले । उन्होने कहा कि राज्य शासन जो सुशासन तिहार मना रही है इसमें जो आवेदन आये हैं जिसमे जो भी मांगे, शिकायत आवेदन आ रहे है उसे पूरी सक्षमता के साथ सुशासन त्योहार को सफल बनाने व राज्य शासन के उद्देश्य को इसके माध्यम से है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी ।
कलेक्टर ने पेयजल की समस्या, स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा की मै शिक्षा में भी कार्य कर चुकी हूं इस जिले के बच्चे शिक्षा के गुणवत्ता के तहत उच्च शिक्षा नीट जैसे शैक्षणिक संस्थाओं में चयन हो ऐसे बच्चो को प्रेरित कर उन्हे उच्च शिक्षा प्रदान करने की योजना हमारी रहेगी ।
कलेक्टर ने कहा कि आने वाला महीना बारिश का होगा हमारा बालोद जिला हरा भरा रहे और सुगंधीत रहे,ग्रीन दिखाई दे इस ओर ध्यान दिया जावेगा | वहीं जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जिले वासियो को मिले मेरा प्रयास रहेगा ।
उन्होने कहा कि शासकीय कार्यों एवं योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करने के साथ सभी बेहतर स्वास्थ सुविधाओं एवं अन्य अतिआवश्यक सेवा का लाभ सुनिष्श्चित कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी ।
बालोद जिले की तीसरी महिला कलेक्टर
बालोद जिला बनने के बाद तीसरी महिला कलेक्टर के रूप में दिव्या उमेश मिश्रा को सौभाग्य प्राप्त हुआ है |
इनके पूर्व श्रीमती किरण कौशल, श्रीमती रानू साहू बालोद की कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहीं है|