सभी अधिकारी-कर्मचारी बालोद जिले को अग्रणी बनाने में अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करें: कलेक्टर श्रीमती मिश्रा
नवपदस्थ कलेक्टर ने परिचयात्मक बैठक लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद:–नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर बालोद जिले को प्रत्येक क्षेत्रों में अग्रणी बनाने हेतु बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करें। श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय में पहुँचने के पश्चात् सर्वप्रथम जिला स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।
नवपदस्थ कलेक्टर ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरे लगन एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिससे कि आम जनता एवं समाज के जरूरतमंद तथा अंतिम पंक्ति के लोगों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त कर उनके विभागीय कार्यों के संबंध में जानकारी ली। नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिलाधीश के रूप में पहली बार उन्हें कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक एवं नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले एवं महत्वाकांक्षी कार्य सुशासन तिहार का जिले में सफलतापूर्वक संपादन सुनिश्चित करना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को सुशासन तिहार के दौरान अपने-अपने विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर उनके समुचित निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शासकीय कार्यों एवं योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करने के साथ-साथ सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य अतिआवश्यक सेवाओं का लाभ सुनिश्चित कराना उनके विशेष प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा उन्होंने जिले में शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दिशा में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं अन्य जिम्मेदार लोगों से सुझाव लेकर कार्य किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि वे बारी-बारी से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विभागों की कार्यों की विस्तृत समीक्षा करेंगी। इसके लिए उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला चिकित्सालय बालोद के अलावा जिले में संचालित कुल सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या एवं वहाँ पर उपलब्ध सुविधाओं एवं मानवीय संसाधनों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने नियमित रूप से फील्ड विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने की बात भी कही। इसके अलावा उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी से जिले में संचालित कुल शासकीय उचित मूल्य की दुकान के अलावा जिले में खाद्यान्न के वितरण एवं भण्डारण के संबंध में भी जानकारी ली। समाज कल्याण विभाग के कार्यों की जानकारी लेते हुए उप संचालक समाज कल्याण विभाग से जिले में संचालित वृद्धाश्रम, घरौंदा आश्रय गृह, निःशक्त पुनर्वास केन्द्र आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इन सभी संस्थानों में निवासरत लोगों को भोजन, इलाज एवं उनकी समुचित देखभाल हेतु विभाग द्वारा की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। जिला खनिज अधिकारी से जिले में खनिज पदार्थों के अवैध भण्डारण, परिवहन एवं उत्खनन रोकने हेतु की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने नगरीय प्रशासन विभागों के कार्यों के अंतर्गत जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे कार्य के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्य के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जिले में कुपोषण की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपाय के संबंध में जानकारी ली।
नवपदस्थ कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से जिले में संचालित कुल औद्योगिक इकाईयों के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग से जिले में स्थित कुल वृहद, मध्यम, लघु जलाशयों की संख्या एवं वर्तमान में जल भराव की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने जिले में चलाए जा रहे जल जतन अभियान के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वे फील्ड विजिट कर जिले में जल जतन अभियान के अंतर्गत कार्यों का अवलोकन करेंगी। इसके अलावा उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित शिक्षा, आदिम जाति कल्याण आदि विभागों के अलावा कौशल विकास, प्रधानमंत्री आवास, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना आदि के कार्यों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी ली।