google.com, pub-4211912006974344, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मैं कभी भी अवार्ड क़े लिये नहीं बल्कि देश के लिए खेली...पद्मश्री सबा अंजुम - BBC Hindi News

मैं कभी भी अवार्ड क़े लिये नहीं बल्कि देश के लिए खेली…पद्मश्री सबा अंजुम

RELATED POSTS

खैरागढ़ {छत्तीसगढ़ }: :- संगीत नगरी खैरागढ़ में बीते 6 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही संस्था इकरा फाऊंडेशन ने रविवार 19 जनवरी को आधुनिक भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख की स्मृति में समाज के जिला केसीजी के कक्षा 6वी से लेकर कक्षा 12वी तक के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं, समाज के अलग- अलग क्षेत्र में बेहतर काम कर रहें होनहार लोगों एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया।। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित देश की पूर्व हॉकी टीम की कप्तान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सबा अंजुम मौजूद रही।। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज़ खान ने की, इस आयोजन में इकरा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी, दुर्ग से समाजसेवी कलीम खान, संस्थापक सदस्य सैय्यद जाकिर अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी रिज़वान मेमन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन कादरी, कोषाध्यक्ष शमसुल होदा खान, सचिव मो. याहिया नियाज़ी, जुनैद खान, मो. सगीर खान, अमीन मेमन, प्रवक्ता हाजी जाहिद अली, संगठन मंत्री शबाना बेगम सहित मुस्लिम जमात खैरागढ़ के सदर अरशद हुसैन, लिमो सरपंच व सदर इमरान खान, अमलीडीह सदर ईमाम खान, छुईखदान सदर निजामुद्दीन खान, हाजी नासिर मेमन, फारुख मेमन, कोषाध्यक्ष इदरीस खान, जामा मस्जिद के सदस्य रियाज़ अशरफी व सादिक मोतीवाला, इशरार अहमद, जमीर कुरैशी, मतीन अशरफ, गंडई से कलीम खान, छुईखदान से हाजी शेख आज़म, हाजी आमिर खान, इरफ़ान खान, अशरफ खान आशू व अख्तर सोलंकी, मानपुर से जैनुल आबेदीन व पिपरिया जहीम खान मौजूद थे।।
*मैंने बचपन में बहुत तकलीफ देखी, मेरे अब्बा की दुआ से आज मैं इस मुकाम में हूं- सबा अंजुम*
फातिमा शेख सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये,मुख्य अतिथि देश का चौथा शीर्ष पुरुस्कार पद्मश्री, देश में खेल जगत का दूसरा बड़ा पुरुस्कार अर्जुन पुरस्कार व छत्तीसगढ़ का बड़ा खेल सम्मान गुण्डाधुर पुरुस्कार से सम्मानित वर्तमान में भिलाई में पहली बटालियन में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सबा अंजुम ने कहा,कि मैंने बचपन में बहुत तकलीफ देखी है पर मेरे अब्बा की दुआ से आज मैं इस मुकाम में हूं,उन्होंने कहा कि जब मैं छोटी थी तो मेरे घर में लाइट भी नहीं थी और जीवन बहुत संघर्षों से भरा था।। सबा ने कहा कि जब एक बार मैं भारत की तरफ से दौड़ी थी तो कोई मुझे हरा नहीं पाया था और मैं सन 2002 में मैनचेस्टर में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में पूरे विश्व में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी के रूप में भारत देश का प्रतिनिधित्व की थी।।
*कॉमनवेल्थ गेम्स जीतने के बाद उस वक्त के रेल मंत्री नीतीश कुमार ने पूछा था तुम्हें क्या चाहिए, सबा ने कहा था नौकरी दे दीजिए*
इस दौरान सबा अंजुम ने बताया कि जब हम लोग कॉमनवेल्थ गेम्स जीतने के बाद भारत देश वापस लौटे तो उस वक्त के देश के रेल मंत्री नीतीश कुमार ने उनसे खुश होकर पूछा था कि तुम्हें क्या चाहिए तो मैंने कहा नौकरी दे दीजिए, जिसके बाद सिर्फ 16 वर्ष की उम्र में उन्हें इंडियन रेलवे में जूनियर क्लर्क की नौकरी मिली।।
*सबसे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने हौसला बढ़ाते हुए 1 लाख की प्रोत्साहन राशि दी, रमन सिंह ने दी नौकरी*
इस दौरान सबा अंजुम ने बताया कि सन 2004 में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 1 लाख की राशि दी थी।। जो उस वक्त के हिसाब से बड़ी रकम थी,वही बाद में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उन्हें पुलिस विभाग में उप पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्ति दी।।
*मैं कभी भी अवार्ड के लिए नहीं बल्कि देश की जीत के लिये खेली*
सबा ने बताया कि मैं कभी भी अवार्ड के लिए नहीं बल्कि देश की जीत के लिये खेली और देश का कप्तान बनना बहुत गौरवशाली पल होता है इसके लिए मैंने जी तोड़ मेहनत की और 170 मैच खेलने के बाद मुझे भारत देश की कप्तानी करने का मौका मिला।।
*देश के लिये कुल 92 गोल किये और शुरुवाती दौर में खराब परिस्थिति की वजह से फटे जूते में भी हॉकी खेला*
पाठकों को बता दे कि अपने समय की प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम ने देश की कप्तान रहने के साथ ही 200 से अधिक मैच खेला और देश के लिये रिकॉर्ड 92 गोल भी किये वही जब उनका भारतीय हॉकी टीम में राष्ट्रमंडल खेल के लिये चयन हुआ तो उनका भोपाल से पासपोर्ट बनवाने के लिए उनके अम्मी अब्बू ने घर का बर्तन बेच दिया था. कार्यक्रम में अपनी बचपन की तकलीफों का ज़िक्र कर सबा अंजुम भावुक भी हो गई।।
*2006 में दोनों पैर में बड़ी इंजरी हुई, फिर भी 10 साल देश के लिए खेली*
इस दौरान सबा अंजुम ने बताया कि 2006 में दोनों पैर में बड़ी इंजरी हुई और दोनो पैर में स्क्रू लगा फिर भी देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ मैं 10 साल देश के लिये खेली. अंत में उन्होंने इकरा फाउंडेशन को ऐसे बेहतर आयोजन की बधाई दी और कहा कि भविष्य में उनका इकरा फाउंडेशन को हरसंभव सहयोग बना रहेगा.
*सबा अंजुम सिर्फ मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ और पूरे भारत देश का गौरव है- नवाज़ खान*
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज़ खान ने फातिमा शेख की जीवनी के बारे में खूबसूरत जानकारी दी और बताया कि फातिमा शेख ने ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले को स्कूल खोलने के लिये अपने घर का कमरा दिया था और आज उन्हीं की बेहतर सोच और संघर्ष की वजह से हमारे समाज की बेटियां और महिलाएं आगे बढ़ रही है. नवाज़ ने कहा कि सबा अंजुम सिर्फ मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ और पूरे भारत देश का गौरव है. उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फुले ने अपने पत्र में लिखा था कि जो मैं कर पा रही हूं वो फातिमा शेख की वजह से ही है. उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन इकरा फाउंडेशन के द्वारा ही नहीं बल्कि पूरे देश में होना चाहिये. अंत में उन्होंने कहा कि ईश्वर रब उसकी मदद करता है जो खुद मेहनत करता है वही शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब कहते थे कि बेहतर शिक्षा अर्जित करने चीन भी जाना पड़े तो आप जाये.
*सबा अंजुम के जीवन से प्रेरणा ले कि सफलता कैसे प्राप्त करते है- अब्दुल रज्जाक खान*
इकरा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान ने छात्रों से कहा कि आप लोग सबा अंजुम के जीवन से प्रेरणा ले कि सफलता कैसे प्राप्त करते है. उन्होंने कहा कि आप लोग हमेशा अच्छे से मेहनत कर पढ़ाई करें और अपने वालीदैन और कौम का नाम रौशन कर खूब कामयाब हो. रज्जाक ने कहा कि सबा अंजुम ने अपने बचपन में मस्जिद की भी खिदमत की इसलिये वो आज इस सफल मुकाम में है.
*अगर आत्म सम्मान से जीना चाहते हो तो ईमानदारी से मेहनत करो- खलील कुरैशी*
इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुये इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी ने समाज के बच्चों से कहा कि अगर आत्म सम्मान से जीना चाहते हो तो ईमानदारी से मेहनत करो तब देखना सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने फाउंडेशन द्वारा सन 2019 से शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अनवरत उल्लेखनीय कार्यों व साथ ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी किये गये कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. अंत में उन्होंने समाज के लोगों से अपील की और कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है.
*फातिमा शेख का महिलाओं एवं बेटियों के लिये दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता- याहिया नियाज़ी*
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये इकरा फाउंडेशन के सचिव मो. याहिया नियाज़ी ने कहा कि फातिमा शेख का महिलाओं एवं बेटियों के लिये दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने छात्रों को फातिमा शेख द्वारा महिलाओं व बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये किये गये निरंतर संघर्ष व उनकी संपूर्ण जीवनी के बारे में विस्तार से बताया व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सबा अंजुम की जीवनी और उनके संघर्ष की पूरी कहानी विस्तार से बताते हुए समाज के बच्चों को उनके संघर्ष और मेहनत से भरे कामयाब जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी. आभार प्रदर्शन करते हुये इकरा फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष समशूल होदा खान ने छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामना दी और सभी अतिथियों सहित उपस्थितजनों के प्रति आभार भी जताया।।
*12वी में तशहीर जमाल रही प्रथम, 10वी में माहेनूर अंजुम ने प्रथम स्थान हासिल किया*
गौरतलब है कि इकरा फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला स्तर पर आयोजित फातिमा शेख प्रतिभा सम्मान समारोह में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले कुल 46 छात्रों का सम्मान किया गया और सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 12वी में प्रथम स्थान हासिल करने वाली खैरागढ़ की तशहीर जमाल कुरैशी को 5000 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 12वी में दूसरा स्थान हासिल करने वाली तस्कीन फातिमा को 3000 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र एवं 12वी में तीसरा स्थान हासिल करने वाली सानिया शेख को 1100 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कक्षा 10वी में प्रथम स्थान पर माहेनूर अंजुम को 5000 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 10वी में दूसरा स्थान हासिल करने वाली सानिया शेख को 3000 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र वही 10 वी में तीसरा स्थान हासिल करने वाली मो. तज़कीर कुरैशी को 1100 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कक्षा 6वी में प्रथम मन्नत खान, कक्षा 7वी में प्रथम मो. फरहान, कक्षा 8वी में प्रथम अनीशा नाज़, कक्षा 9वी में प्रथम निशा खान व कक्षा 11वी में प्रथम आने वाली मिस्बाह खान सहित कुल 46 छात्र छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. खास बात ये रही कि कुल सम्मानित 46 छात्रों में 33 बेटियां रही जो बहुत खुशी की बात है।।
*बेहतर काम कर रहे समाज के विशिष्टजनों का हुआ सम्मान*
प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम कर समाज को गौरवान्वित करने वाले विशिष्टजनों का सम्मान किया गया. समारोह में राज्य स्तरीय तलवार बाजी में केसीजी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले गंडई के अकील कुरैशी, निशानेबाजी में राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने वाली फाइजा मेमन, शिक्षा के क्षेत्र में जगदलपुर में आयोजित छ.ग. राज्य अब्दुल स्तरीय कलाम अवार्ड जीत चुकी नाज़रीन नियाज़ी, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाज़ी जा चुकी निकहत शेख, एमटेक कर चुकी नौशीन निशा, जर्नल कैटेगरी से पहले ही प्रयास में नीट क्वालीफाई कर चुके मुख्तार कुरैशी, बीते 35 वर्षो से बच्चों को और विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शोधार्थी छात्रों को उर्दू अरबी की बेहतर तालीम दे रही नसरीन नियाज़ी, नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं अंबेडकर वार्ड में चार बार के अजेय पार्षद अब्दुल रज्जाक खान, नगर पंचायत गंडई उपाध्यक्ष जाबिद खान, लगातार 3 बार के पार्षद छुईखदान के ईमरान खान, कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में वैक्सीनेशन की बखूबी जिम्मेदारी निभा चुके सगीर कुरैशी, दंत चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य कर रही सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉ.अनम फातिमा, विगत 5 दशक से फुटबॉल खेल के क्षेत्र में अनवरत बेहतर कार्य कर रहें और नई पीढ़ी को निःशुल्क फुटबॉल खेल सीखा रहे जमीर कुरैशी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, विगत 30 वर्षो से उर्दू अरबी की बेहतर तालीम दे रही छुईखदान की बिल्किस बेगम व वकालत के क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य कर रही नर्मदा की अधिवक्ता गज़ाला खान को प्रतिभा सम्मान से मुख्य अतिथि सबा अंजुम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह में बेहतर सहयोग देने वाले गंडई के वरिष्ठ शिक्षक कलीम खान, छुईखदान के वरिष्ठ शिक्षक हाजी शेख़ आज़म खान, लिमो के सरपंच इमरान खान व छुईखदान के सदर निजामुद्दीन खान को भी सम्मानित किया गया.
*खैरागढ़ के आधार स्तंभ वरिष्ठ पत्रकारों का भी हुआ सम्मान *
कार्यक्रम में इस दौरान खैरागढ़ में पत्रकारिता के आधार स्तंभ वरिष्ठ पत्रकारों में जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर, वरिष्ठ पत्रकार चैतेंद्र तिवारी बंटी, अनुराग तुरे, भागवतशरण सिंह, खिलेंद्र नामदेव, यतेंद्रजीत सिंह, जितेंद्र यादव व किशोर सोनी का भी सम्मान किया गया | कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार रवि रजक, साकेत श्रीवास्तव व विमल बोरकर का भी सम्मान किया गया।।

Buy JNews
ADVERTISEMENT
BBC Hindi News

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket Score

Corona Widget

Rashifal

Currently Playing

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.