बालोद :–हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का अजमेर शरीफ में उर्स बड़ी शानो शौकत के साथ खुशनुमा माहौल में मनाया गया|
उर्स में भारत देश के सभी प्रदेशों से व विदेशो से भी अपनी मुरादों को लेकर ज़्यारीन अक़ीदत के फूल चादर पेश किए,
उर्ष में आम लंगर का भी इंतजाम ज़्यारिनो ने पेश किया|
सुबह 11 बजे दरगाह शरीफ में छठी मुबारक के मौके पर दरगाह के मेंन ख़ादिम ने कुल की फतेहा की और सभी ज़्यारीन के और अक़ीदत मंदो के लिए दुआ कर मुल्क हिदुस्तान के अमनो शांति खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई |
दरगाह परिसर व पूरे अजमेर में काफ़ी भीड़ एकत्रित हुई | सभी धर्म के मानने वाले लोग
बच्चें, जवान बुजुर्ग पुरुष महिला सभी इस उर्ष में शरीक हुए |
इसी सीलसिले में छत्तीसगढ़ प्रदेश के बालोद जिले व कांकेर जिले के सरज़मिने से हाजी सलीम तिगाला,हाजी अशरफ तिगाला, हाजी जाहिद खान, हाजी एम.जे. खान,हाजी अशरफ निर्बान, मो जुनैद कुरैशी, आदिल अमान,अरमान खान, और
भानुप्रतापपुर से शम्मी राजा खान, जावेद खान,ने ख़्वाजा की नगरी में शिरकत कर गरीब नवाज़ सरकार की बारगाह में पहुंच छठी शरीफ में अक़ीदत के फूल पेश कर देश व प्रदेश में अमनो चैन के लिये दुआ मांगी।
उर्ष के इस 5 दिन के सफर में अहमदाबाद से 80 किलोमीटर दूर उन्नाव शरीफ से अजमेर शरीफ के लिए 4 जनवरी रवानगी हुई
इस 5 दिन के सफर में हज़रत सय्यद मीरा दातार उन्नाव शरीफ , अजमेर शरीफ की दरगाह हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती, ढाई दिन का झोपड़ा,अनासागर, तारागढ़ पहाड़ में हजरत हुसैन मीर साहब की दरगाह,सरवाड़ शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के साहबजादे हजरत फखरुद्दीन चिश्ती, हज़रत क़ासिम बगदादी टांटोटी शरीफ हज़रत साहे आलम अहमदाबाद में जियारत की गई |