,
,,,मेकअप शो में हेयर केमिकल, वर्क फैशन, शो किड्स, शो रैम वॉक, मेंहदी शो, सिंगिंग, डांसिंग का आयोजन
बालोद:– बालाजी रिजॉर्ट्स में आज जिले भर की ब्यूटिशियनों का जमावड़ा रहा। यहां उन्होंने अपना कमाल दिखाया। मेकअप में अपने अपने हुनर को साबित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्यूटी पार्लर के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना था।
मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा बालोद की महामंत्री डॉ मोना टुवानी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। आप सब सुनहरा सपना देखें और इसे पूरा करने के लिए हमेशा आगे बढ़ती रहें। किसी भी मुश्किलों में घबराने की जरूरत नहीं है। आप यदि दृढ़ निश्चय इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ेगी तो कोई भी अवरोध आपको नहीं रोक सकता।
उन्होंने सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
बालोद के बालाजी रिसोर्ट में ब्यूटीशियन टीम द्वारा एकदिवसीय मेकअप शो का आयोजन शुक्रवार को किया गया।कार्यक्रम में अतिथि उपासना वैष्णव सी जी फैन, डॉ मोना टुवानी जिला भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री, रिंकू रजत सी जी फैन, परी चंद्राकर इंटरनेशनल आर्टिस्ट, राहुल चंद्राकर इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट रहे।
बालोद ब्यूटीशियन टीम के द्वारा ये प्रोग्राम लेडिस के द्वारा मेकअप शो हेयर केमिकल, वर्क फैशन, शो किड्स, शो राम वॉक मेंहदी शो, सिंगिंग डांसिंग, ब्यूटीशियन टीम, “साइन इन द स्टार “ द्वारा यह प्रोग्राम किया गया।
खुशबु साहू, रेखा चंद्राकर, शोभा यादव, चुनेश्वरी सिंह, सना, खुशी साहू ब्यूटीशियन के द्वारा ये प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुकबधिर भारती साहू भी शामिल हुई जिनकी खूब सराहना की गई।