बालोद :–भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में वर्ष 2024 के संगठन चुनाव कराने हेतु जिला संगठन चुनाव अधिकारी व सह- अधिकारियों की नियुक्ति पूरे प्रदेश के 35 जिलों में की।
प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा बालोद जिले के जिला संगठन चुनाव अधिकारी व सह-अधिकारी जिला महामंत्री व सदस्यता अभियान के जिला संयोजक राकेश छोटू यादव एवं जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव को नियुक्त किया है |
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला संगठन चुनाव हेतु जिला अधिकारी व सह- अधिकारी की नियुक्ति की गई, बालोद जिले से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री व सदस्यता अभियान के जिला संयोजक राकेश छोटू यादव व जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव को सह अधिकारी बनाया गया।
भारतीय जनता पार्टी के लिए लगातार 24 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे, संगठन के विषय में बहुत बारीकी से जानकारी रखने वाले ऐसे जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव जो की सन 2000 से युवा मोर्चा के मंडल मंत्री ,महामंत्री ,अध्यक्ष जिला युवा मोर्चा के मंत्री फिर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष के साथ उसके बाद 2024 में जिले के महामंत्री व सदस्यता अभियान के जिला संयोजक के साथ ही विभिन्न दायित्वों का सफल निर्वहन करते हुए पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते आ रहे हैं,
साथ ही जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव जिन्हें संगठन में लंबें समय से पार्टी के लिए काम करते आ रहे, बाल स्वयंसेवक, 1983 में विद्यार्थी परिषद, 1992 में विद्या भारती से जुड़कर शिशु मंदिर के संस्थापक सदस्य, नगर पंचायत के पूर्व एल्डर मेन ,पूर्व विधायक स्व मदन साहू व कुमारी बाई साहू से लेकर लेखराम साहू पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार व वर्तमान में जिला अध्यक्ष पवन साहू के साथ कार्यालय प्रभारी का दायित्व निर्वहन करते हुए,विभिन्न पदों पर रहते हुए कई वर्षों का अनुभव वाले को जिला चुनाव सह अधिकारी बनाया गया।
इन दोनों के लगातार परिश्रम और कार्यों को लेकर नए दायित्व के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं देने वालों में जिला अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त शर्मा, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, जिला महामंत्री चेमन देशमुख,जिला उपाध्यक्ष किशोरी,अमित चोपड़ा,, कमलेश सोनी, जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया,
भारतीय जनता पार्टी जिला के सभी ने नये दायित्व के लिए बधाई दी व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।