मोदी कैबिनेट के द्वारा सरकारी कर्मचारीयो एवं किसानों को दिवाली तोहफा का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
बालोद :–दीपावली के पूर्व केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रवि विपणन सत्र 2025 -26 के लिए 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जिसे लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार आम जनता एवं किसानों की सरकार है | आज मोदी केबिनेट ने रवि फसलों के एम एस पी में बढ़ोतरी की घोषणा की है किसानों को उनके उत्पादों के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित किया गया है, जिससे कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा | घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य में मुख्य रूप से गेहूं, चना, मसूर, सरसों और केसर शामिल है| मोदी जी की अध्यक्षता में गेहूं का एम एस पी 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 2275 रुपए से 2425 रुपए कर दिया गया है, वहीं सरसों का एसपी ₹300 बढ़कर 5950 तथा चना का एसपी 210 रुपए बढ़कर 5650 कर दिया गया है | इसी प्रकार जो मसुर और कुसुम में एम एसपी भी बढ़कर क्रमशः 6700 और 5940 प्रति क्विंटल कर दिया गया है |भाजपा पूर्व किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष एवं कृषक पवन साहू ने इस फैसले का स्वागत किया है,उन्होंने कहा कि इससे किसानों को कृषि लागत और उनके श्रम का सही मुआवजा मिलेगा जिससे उन्हें किसी तरह का नुकसान ना हो|
वहीं भाजपा जिला महामंत्री एवं कृषक राकेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जहां सरकारी कर्मचारियों को डि ए में 3 प्रतिशत वृद्धि करते हुए सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया वहीं किसान हितैसी सरकार ने रवि फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है | यह वृद्धि कृषि लागत और महंगाई को ध्यान में रखते हुए की गई है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल मिल सके| सरकार किसानों को उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करती है,यह कीमत सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके चाहे बाजार में कीमतें कम क्यों ना हो जाए वहीं कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि कर दिया है जिसके बाद उन्हें मिलने वाली महंगाई भत्ते में 53% हो गया है।