बालोद : भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी 2024 के इस विषय में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता देवलाल ठाकुर व बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने भाजपा कार्यालय बालोद मे प्रेस वार्ता ली ।
भाजपा या प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह संकल्प पत्र 76 पन्नों का है, घोषणा पत्र समिति को करीब 15 लाख सुझाव मिले है, इसमे नमो एप के माध्यम से चार लाख और वीडी वीडियो से 10 लाख सुझाव प्राप्त हुए है। इसमे 10 सोशल ग्रुप में गरीब, युवा, मध्यम वर्ग, मछुवारे, वंचित वर्ग, सीनियर सटीजन, पिछड़े एवं कमजोर तमके लोग शामिल है।
उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत और समग्र भारत बनाने का जो संकल्प मोदी जी ने लिया है,उसे हम जनमानस के पास ले जाएंगे
उन्होंने इसकी विशेषताओं के संबंध में कहा कि “मोदी की गाँरटी, यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी है, भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है ।
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे पेश किए जाने वाला यह संकल्प पत्र विकसीत भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है। उनके द्वारा जनता को किए गए वादे पर जनता को पूरा विश्वास है,कि ये वादे पूरे होंगें। मोदी जी का यह संकल्प पत्र, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, सभी वर्गों की भलाई के लिए है। गरीबो को मुफ्त राशन, युवा को रोजगार, महिलाओ के लिए लखपती दीदी योजना जैसे उनके स्वास्थ की सुविधा को बेहतर बनाने चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है।
उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशहित मे बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती है। हमारे दल से बड़ा देश है। हमारी सरकार ने धारा 370 हटाया और हम सी ए ए लेकर आए। भष्ट्राचार के खिलाफ कानूनी को सख्ती से पालन करेंगे, वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे ।
स्वतंत्र भारत विकसीत भारत बनाने का जो संकल्प मोदी जी लिए है, उसे वे पूरा करने में जुटे हुए है, उन्होने आम जनमानस से अपील की है कि मोदी की गारंटी को पूर्ण करने मे भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी दिलाने मे हमारे लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग को अपना बहुमूल्य वोट दे.
जिला भाजनपा अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि मोदी के नेतृत्व मे जो विकास हुआ है, और लोगो को लाभ मिला है, उसको देखते हुए जनता में उत्साह देखा जा रहा है। पूरे प्रदेश की ।। सीटों को भाजना प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता उत्साहित है। और अब की बार चार सौ पार का नारा पूरा होने वाला है। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय से किसाने को 3100 रूपये में धान की खरीदी कर
900 रूपये अतिरीक्त बोनस की राशि दी है जिससे किसानों को फायदा हुआ है.