रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सीएम ने शिकायत एससी-एसटी एक्ट (ST-SC) के तहत दर्ज करवाई है। सोरेन ने आरोप लगाया कि, वो आदिसावी समाज से आते हैं और ईडी के अधिकारियों ने प्रताड़ित किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में कहा कि, जब वो किसी काम से दिल्ली गए हैं, तो ईडी के अधिकारी उनके घर पर क्यों आए।
उन्होंने आगे कहा कि, जब उन्होंने पहले से ये बता दिया कि पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी 31 जनवरी को उनके आवास पर आ सकते हैं। तो फिर क्यों आप दो दिन पहले ही दिल्ली में आवास पर पहुंच जाते हैं। रेड मारते हैं और चीजों को जब्त करते हैं। गैरमौजूदगी में चीजों को क्यों टटोला जाता है। आदिवासी समाज से आने के बावजूद इस तरह की हरकत क्यों की गई।
बता दें कि, ईडी सीएम से उनके दफ्तर में पूछताछ कर रही है। इसके पहले ही उन्होंने रांची में एससी-एसटी सेल में खुद से शिकायत दर्ज की है। ED की टीम पिछले 3 घंटे से उनसे पूछताछ कर रही है। वही सुरक्षा के मद्देनजर झारखंड सशस्त्र बल (ज़ैप) और एंटी नक्सल फोर्स जगुआर के जवान भी सीएम आवास पर तैनात हैं। रांची के DC, SSP, SDM समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। सीएम आवास के आस पास बुधवार रात 10 बजे तक धारा 144 लागू किया गया है।
ज्ञात हो कि, सीएम सोरेन से ED कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है। इससे पहले उनसे 20 जनवरी को पूछताछ की गई थी।