बागबाहरा: वेतन भुगतान एवम अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद मीता मुखर्जी से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई बागबाहरा का एक प्रतिनिधि मंडल ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व एवम जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, जिला सचिव नंदकुमार साहू, ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया एवम ब्लाक कोषाध्यक्ष देवेंद्र चन्द्राकर की विशेष उपस्थिति में मिला।
ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा में लेखपाल पदस्थ नही होने की वजह से माह जनवरी 2024 का वेतन बिल आज पर्यंत नही बनाया जा सका है। जिसके कारण विकास खण्ड बागबाहरा के समस्त शिक्षक संवर्ग एवम विभाग के कर्मचारी आक्रोशित हैं। इसलिए वेतन बनाने के लिए बी.ई.ओ कार्यालय बागबाहरा में तत्काल लेखपाल की पदस्थापना किया जावे। ताकि समय पर वेतन का भुगतान एवम आयकर 2023-24 की गणना हेतु वार्षिक वेतन पर्ची का वितरण ब्लॉक बागबाहरा के तमाम शिक्षकों को समय पर सुनिश्चित हो सके।
उपरोक्त मांगो के शीघ्र निराकरण नही होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई बागबाहरा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।प्रतिनिधि मंडल में जिला पदाधिकारी सालिक राम साहू ,विकास साहू, चमन चन्द्राकर सहित शिक्षक एलबी संवर्ग के कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।